मेहता ने हजारो लोगो की राशन कार्ड समस्याएं सुलझाई - Dk News - Dabang Khabre
मेहता ने हजारो लोगो की राशन कार्ड समस्याएं सुलझाई नरेंद्र मेहता द्वारा भायंदर पूर्व में राशनिंग समस्या सुलझाने का लगाया गया कैंप अन्न व नागरिक पुरवठा मंत्री रविंद्र चव्हाण ने किया इस कैंप का मुहर्त हजारो की संख्या में लोगो ने अपनी उपस्स्थिति दर्ज कराकर करवाए अपने काम पिछले १५ - २० वर्षो से राशन कार्ड समस्या से झूझ रहे थे लोग सभी लोगो ने विधायक नरेंद्र मेहता की प्रशंशा करके कहा की पहली बार ऐसा आयोजन देखने मिला